समस्तीपुर ब्यूरो
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ इन दिनों मुहिम चलाकर अवैध शराब कारोबारी को एक के बाद एक को अवैध शराब बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर रही है । बताते चलें कि सोमवार को हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव से मन्टून चौधरी के पुत्र अमरजीत कुमार को 170 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । जिसे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
अपहृत युवती कुमारी काजल साकेत को ले गयी एमपी पुलिस
तथाकथित अपहरण के एक मामले में मध्यप्रदेश के रीवा जिला के बिछिया थाना क्षेत्र से अपहृत युवती कुमारी काजल साकेत को एमपी पुलिस टीम बिछिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने हसनपुर पुलिस टीम की मदद से हसनपुर थाना क्षेत्र के पिरौना गांव से तथाकथित अपहृता काजल साकेत को राम उदगार महतों के घर से बरामद कर 164 का ब्यान कलमबंद कराने को लेकर मध्यप्रदेश ले गई ।