समस्तीपुर ब्यूरो 

समस्तीपुर : जिला के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक भी योजना शुरू भी नहीं हुआ लेकिन पंचायतों के योजनाओं को किया जा रहा है बंद । सरकार की यह कदम जनविरोधी है , भाकपा माले इसके खिलाफ आंदोलन चलायेगा । इस आशय की जानकारी भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए कहा है कि ताजपुर के 5 पंचायत क्रमशः ताजपुर , रहीमाबाद , कस्बेआहर , हरशंकरपुर बघौनी एवं भेरोखड़ा को लेकर ताजपुर नगर परिषद का गठन किया गया है । लेकिन इसमें पंचायत से संबंधित मनरेगा , आवास योजना , सोख्ता, पशुशेड समेत अन्य दर्जनों योजनाओं के नगर परिषद क्षेत्र में बंद कर दिया गया है । यहाँ तक कि दलित – गरीब के घरों में डिबिया जलाने को मिलने वाला मिट्टी तेल की आपूर्ति भी बंद कर दिया गया है जबकी समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में ठेला भेंडर के माध्यम से हजारों लीटर मिट्टी तेल आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है । ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने समस्तीपुर नगर निगम के तर्ज पर ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में भी ठेला भेंडर के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को मिट्टी तेल आपूर्ति करने की मांग रखी है । खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में एक भी विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि पंचायत से संबंधित योजनाओं को बंद किया जाना जनविरोधी कदम है । इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा । माले नेताओं ने इस संबंध में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर बंद किये गये मिट्टी तेल को समस्तीपुर नगर निगम के तर्ज ठेला भेंडर द्वारा आम नगर परिषद के आम उपभोक्ताओं के बीच तेल वितरण करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *