नवराष्ट्र मीडिया
समस्तीपुर : समस्तीपुर के राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित “जन विश्वास महारैली ” को अब तक देश की सबसे बड़ी रैली करार दिया है l उन्होंने कहा कि जन विश्वास महारैली ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है l महारैली में लगभग 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए l महारैली की अपार सफलता से भाजपा – जनता दल यूनाइटेड खेमे में घबराहट तथा बेचैनी का आलम है । ललन यादव ने महारैली की शानदार सफलता के लिए बिहार के महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं तथा आम – जन को साधुवाद एवं आभार प्रकट किया है ।
उन्होंने कहा, लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए राजद परिवार का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा । ललन यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है । मोदी सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 100 की आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी । वर्ष 2024 के चुनाव के उपरांत देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है ।