वार्ड संख्या 22, 23, 24 व 25 में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान
श्याम किशोर
गया। कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर विगत 10 दिनों से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वार्ड संख्या 22, 23, 24 एवं 25 में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। जहां मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित निगम के अधिकारी व सफाई कर्मियों ने शहर की दुकानों व मकानों को अपने हाथों से सैनिटाइज किया। साथ ही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है। देश के 2 राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बिहार में भी रात्रि 10 बजे से कर्फ्यू लगा दिया जा रहा है। ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। हमलोगों ने भी यह दृढ़ निश्चय किया है कि जब तक गया शहर से पूरी तरह से कोरोना का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक सैनिटाइजेशन अभियान लगातार चलता रहेगा।
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर नगर निगम द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो कोरोना के खाते में तक जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की तिथि आगामी 6 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इसलिए हमलोग भी कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। कोरोना के संक्रमण में भले ही थोड़ी कमी आई है लेकिन यह अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से एक तरफ जहां निरीक्षण, सर्वेक्षण एवं योजनाओं की समीक्षा हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने व लोगों को जागरूक करने का भी कार्य होता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में एक न एक दिन शहर से कोरोना का खात्मा हो जाएगा।