सुबोध,
किशनगंज 18 जनवरी (आससे)।जिला अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) द्वारा संचालित सेवा कार्य के विस्तार के लिए प्रवास पर आए उतर बिहार प्रांत के सेवा प्रमुख राजारामजी द्वारा चकला पंचायत फुलवाड़ी भुवेन नगर में पौधा लगाया गया। मौके पर विभाग कार्यवाह सह अधिवक्ता सुखदेवजी, जिला कार्यवाह देबुजी, पर्यावरण संरक्षण प्रमुख मनीष ठाकुर ,भुवेन लाल सिंह एवं स्थानीय शाखा के स्वयंसेवक इत्यादि उपस्थित रहें।
पौधा रोपण पश्चात प्रातींय सेवा प्रमुख राजारामजी ने बताया कि संघ द्वारा सेवा कार्य के संचालन व्यवस्था एवं सेवाकार्य के विस्तार के लिए यहा एक दिवसीय प्रवास पर हूं और इस जिले के विभिन्न मंडलों में भ्रमण कार्यक्रम के नियमित निर्धारित थी। गत संध्या ही यहा प्रवास पर आया हूं ।कल सुबह यहा से वापसी भी है।
