विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में ऊर्जा को लगाएं : विधायक रणविजय साहू

Vijay shankar

पटना। राजधानी पटना के सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक श्री रणविजय साहू, विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुमन कुमार मल्लिक, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य श्री मदन शर्मा और सीनियर न्यूरो कंसल्टेंट डॉ. सौरभ दास शामिल हुए। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीता सिंह ने किया।
मंच पर अतिथि
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर आमंत्रित अतिथियों के सामने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। वार्षिक आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में हैंड एंड क्राफ्ट का अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था।
मौके पर विधायक श्री रणविजय साहू ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा की विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। उन्होंने कहा की आवश्यकता है की समाज के सभी लोग बच्चों के सृजनात्नक क्षमताओं को प्रोत्साहित करें।
कांग्रेस के प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की आज इनोवेशन का जमाना है। उन्होंने कहा की नई प्रतिभाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा की आज के यही बच्चे कल देश की ताकत बनेंगे।
इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य श्री मदन शर्मा ने स्कूल द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के निरंतर आयोजन से बच्चों के व्यक्तिव का सर्वांगीण विकास तो होता ही हैं साथ ही उनमें छिपी प्रतिभा भी खुल कर सामने आ जाती हैं।
वरीय चिकित्सक डॉ. सौरभ दास ने इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की भी सराहना करते हुए कहा की यह विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जागृत करने का पाठ पढ़ाती हैं, जो आज के समय की जरुरत हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *