मुम्बई : अब हार्ट अटैक की चिंता छोड़िये क्योंकि रक्त वाहनियों के अंदर के विकार को बाहर निकलने के लिए विश्व में नयी तकनीक आ गयी है । नयी तकनीक में सिर्फ एक कैप्सूल के जरिये रक्त वाहनियों को साफ़ कर दिया जाता है । सोशल मिडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है ।
देखिये नई तकनीक:
Video Player
00:00
00:00
इस प्रकार की एंजियोग्राफी जिसके द्वारा हार्ट ब्लॉक्स* डायरेक्ट निकाल दिया जाता है,जे जे हॉस्पिटल मुम्बई में फ़िलहाल यह उपचार उपलब्ध है और इसपर खर्च मात्र ₹5000/- रूपये का आता है । इस सम्बन्ध में डॉ रिचर्ड डेविस ने बताया की यह तकनीक काफी सफल है और ह्रदय रोगों के इलाज में लाभकारी भी है । वीडियो अवश्य देखें और कृपया जरूरतमंदों तक पहुँचाये । महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने का आनन्द ही अलग होता है.*। (स्टोरी सोशल मीडिया से )