रांची ब्यूरो
रांची । जीईएल चर्च शापिंग कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे दूसरा राहत इंदौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में डा शेरान अली और अब्दुल खालिक की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी जोड़ी को बेबस कर दिया।स्मैश और प्लेसिंग के समिश्रण से मीमशाद और नसीम की एक न चलने दी।शेरान और खालिक ने सीधे सेटों 21-15,21-12 से मीमशाद और नसीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में सुशांत और नफीस की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए टाॅप सीडेड जोड़ी मो मीर और पप्पू निशात को एकतरफा मैच में 21-10,21-12 से धाराशाई कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।अब शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा जहाँ सुशांत और नफीस के सामने सुफियान और मुस्तकीम आलम की जोड़ी होगी।इस सेमीफाइनल विजेता जोड़ी का मुकाबला फाइनल में शेरान अली और अब्दुल खालिक से होगा। फाईनल रविवार को होगा ।