विजय
निरसा-(धनबाद) : निरसा के भालजोडिया में मधुसुदन गोराई के आवास स्थित मासी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलभद्र 8 दिनों तक विश्राम करने के बाद 9वें दिन घुरती रथ से गोपालगंज स्थित श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। बता दे कि 12 जुलाई को भव्य शोभा रथ से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा भाई बलभद्र मासी बाड़ी पहुंचे थे। जहां प्रतिदिन संध्या सुबह आरती व भजन किया जाता था। मंगलवार को घूरती रथ को फूलो से सजा कर पूरोहित शुभम शर्मा द्वारा रथ की पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा भाई बलभद्र को विराजमान किया गया व जय जगन्नाथ के नारो के साथ भक्त श्रद्धालुगण मुसलाधार बारिश में भी भींगते हुए 3 किलोमीटर पैदल चल जय जगन्नाथ के नारा देते उनके धाम गोपालगंज स्थित मंदिर में विराजमान किया गया।
रथ शोभा यात्रा में मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता शामिल हुई, जिन्हें मंदिर कमिटी के सदस्य द्वारा भगवान जगन्नाथ का चांदी का प्रतिमा व शॉल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने मंदिर के विकास के लिए यथा संभव मदद करने की बात कही व देश की खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की। घुरती रथ यात्रा में मंदिर कमिटी के सचिव मंजीत सिंह, प्रबोध चन्द्रा, गोरंगो गोराई, सुभाष मंडल, नदिया नंद नंदी, वैज्ञानिक शैलेन्द्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, हरिशकर सिंह, रबिन्द्र प्रधान, रामू कुमार, विपिन सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।