श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री, राजनेता, पत्रकार और कायस्थ समाज के लोग
विजय शंकर
पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रवि नंदन सहाय उर्फ अमर भैया का श्राद्ध कर्म और श्रद्धांजलि सभा आज उनके बेली रोड स्थित आवास सहाय सदन में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में राजनेता, पत्रकार और कायस्थ महासभा और समाज से जुड़े देशभर के लोग शामिल हुए । इस मौके पर शांति पाठ और उनके चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर आने वाले सभी अतिथियों को भागवद गीता की एक-एक पुस्तकें भी सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान की गयी । देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें लोग शामिल हुए ।
सहाय सदन स्थित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीडब्ल्यूडी मंत्री नितिन नवीन, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की पौत्री डॉक्टर तारा सिन्हा, पूर्व मंत्री और विधायक नंदकिशोर यादव, विधायक रश्मि वर्मा, सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जेके दत्ता, डॉक्टर संजीव चौरसिया, पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र एसआईएस के एमडी व भाजपा के राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा शामिल हुए ।
इसके अतिरिक्त कायस्थ महासभा की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र नारायण मलिक, प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता राजीव रंजन सिंहा, शिक्षा व रोजगार प्रकोष्ठ के डॉक्टर निर्मल कुमार श्रीवास्तव, प्रचार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, सुशील क्रांतिकारी, अमिताभ वर्मा, अमिताभ ऋतुराज, सुजीत कुमार वर्मा, सुजीत सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार सिन्हा, आदित्य नारायण, कांग्रेस नेता राजेश कुमार सिन्हा, कमलनयन श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता और परिवार से जुड़े बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
इसके अतिरिक्त महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डीके सक्सेना, उत्तर प्रदेश पश्चिमी के एके जौहरी, उत्तर प्रदेश पूर्वी के उपाध्यक्ष अरूनी चंद सिन्हा, बनारस के राष्ट्रीय मंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री सुनील वर्मा, महिला संभाग की प्रदेश महामंत्री नीता सिन्हा, महिला संभाग की पटना जिला अध्यक्ष शशि बलबिहार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्वेता श्रीवास्तव और महासभा के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू आदि प्रमुख लोगों में शामिल हुए ।
श्रद्धांजलि सभा में सभी लोगों ने स्व. सहाय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की । फिर देर शाम तक चले भजन संध्या में भी भागीदारी निभायी ।