धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद) : किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ‘सिख वेलफेयर सोसाइटी’ अखिल भारतीय किसान सभा, तथा डीवाईएफआई के संयुक्त तत्वावधान में नेहरू मैदान सिंदरी में किया गया । श्रद्धांजलि सभा का संचालन गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह ने किया। इस अवसर पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह ,अखिल भारतीय किसान सभा के नेता संतोष महतो, सुबल मलिक, डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद, जनवादी जन संगठन मंच के संयोजक शिव बालक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब तक तीनों कृषि विरोधी काला कानून वापस नहीं किया जाता है। तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में नहीं आता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा । किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश के मेहनतकश जनता, किसान, छात्र नौजवान और मजदूर वर्ग को संयुक्त संघर्ष करना होगा।
इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तीनों कृषि काला कानून को वापस लेने के लिए संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा गया। कार्यक्रम में सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह गुरु चरण सिंह, हरेंद्र सिंह, ओंमकांर सिंह, कुलबीर सिंह, लखजीत सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जयसवाल, किसान सभा के संतोष कुमार महतो, श्यामा पद मंडल, सुबल मल्लिक, डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद, उपाध्यक्ष विश्वजीत महतो, युवा नेता सुरेश राऊत, राम लाइक राम, मो. शमीम, राम प्रसाद मंडल, मन्नू गिरी, रामलाल महतो, गोपाल राय, सच्चिदानंद सिंह, अनिल कुमार शर्मा आदि अन्य शामिल थे।