बिहार ब्यूरो
पटना। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन व सामाजिक आयोजनों में पाबंदियों की वजह से इस साल शादी-विवाह कम और सीमित संसाधनों में हुई। अधिकतर लोग अगले साल के लिए मुहूर्त ढूंढ रहे। ऐसे में बाजारों में रौनक नहीं बनी। दुकानदारों को मंडी की मार झेलनी पड़ी। बैंड बाजा, मैरेज हॉल, कैटरिंग, माली, कैमरा वाला, पंडित जी कुल मिलाकर इस क्षेत्र से जुड़े सभी को नुकसान उठाना पड़ा। कई लोगों ने तो तय मुहूर्त को भी टाल दिया। अभी जून, जुलाई मिलाकर कुल 23 लग्न मुहूर्त शेष हैं। इसके बाद फिर चार मास के बाद 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद से लग्न शुरू होंगे।

बनारसी पंचांग के अनुसार 19 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक कुल 12 लग्न है। जिसमें छह नवंबर में तथा छह दिसंबर में हैं। इसके बाद अगले साल 15 जनवरी 2022 के बाद का मुहूर्त शुरू होगा।

भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के सदस्य कर्मकांड विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है। इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी के शुभ योग के लिए बृहस्पति, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। रवि गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होते हैं । इन तिथियों पर शादी-विवाह को बेहद शुभ माना गया है।

ज्योतिषी झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि इस साल 20 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी होने से वैवाहिक या मांगलिक शुभ कार्य पर पाबंदी लग जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु शयन के लिए क्षीरसागर में चले जाते हैं । उनके शयन के बाद सभी प्रकार के शुभ कार्य नहीं होते हैं । फिर 15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल देवोत्थान एकादशी को भगवान नारायण निंद्रा से जागृत होंगे । तब सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएगा । इस चार मास के समय अंतराल को चातुर्मास कहा जाता है ।

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

(मिथिला पंचाग के मुताबिक)

जून: 20, 21, 24, 25, 27, 28

बनारसी पंचाग के अनुसार

जून: 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26

जुलाई: 1, 2, 3, 6, 7, 8, 12, 15, 16

नवंबर: 19, 20, 21, 26, 28, 29

दिसंबर: 1, 2, 5, 7, 12, 130

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *