नेशनल ब्यूरो
बर्मिंघम : बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मीराबाई चानू ने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया । महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने अपना कमाल दिखाया और साथ में गेम रिकॉर्ड भी बनाया ।
महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू मीराबाई स्नैच में तीसरे प्रयास में नाकाम हो गई थीं और उन्होंने 90 किलो वजन चुना था, जिसे वह उठा नहीं पाईं । स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद वह 88 किलो के साथ शीर्ष पर रहीं । मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया और राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । अब मीराबाई की बढ़त 12 किलो की हो गई ।. मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठा लिया था और पहले प्रयास में ही आठ किलो की बढ़त बना ली थी ।
