नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिले बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आज से बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( पुरूष व महिला ) का प्रशिक्षण शिविर आज से मेदी म्यूजिक मैरेज हॉल महुआ ( वैशाली ) में प्रारंभ हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन महुआ के विधायक मुकेश रौशन व वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक विनोद सिंह सम्राट,ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष किशलय किशोर,आरसीटी स्किल्स महुआ के निदेशक रवि कुमार, कमल प्रसाद सिंह,राजेन्द्र कुमार बनफूल,मेदी म्यूजिक मैरेज हॉल के प्रोपराइटर राजेश सिंह उर्फ पेन्टर बबूने संयुक्त रूप से डीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप कर किया। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अंतिम रूप से 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा जो 2 से 6 मार्च तक मैंगलोर ( कर्नाटक ) में आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।
