बिहार ब्यूरो
पटना : शिक्षक नियुक्ति की मांग और परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ एसटीईटी अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में इको पार्क के पास सड़क पर उतरे और शिशामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर यातायात व्यवस्था ठप पर गई। इसके बाद छात्रों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जाकर नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया । अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी जिसमें दर्जनों छात्र घायल हो गए। पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कईयों को चोटें आई । प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार भी दौड़े, लेकिन गिरने की वजह से वो जख्मी हो गये।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वे अपना अधिकार मांगने आये हैं। छात्रों का आरोप था कि शिक्षा मंत्रीने उनसे मिलने से इंकार कर दिया जिससे छात्र भड़क गए। छात्रों का कहना था कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने खुद कहा था कि सभी की नियुक्त होगी लेकिन अब शिक्षा मंत्री अपने वायदे से मुकर रहे हैं।
एसटीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद महिला अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मिलने पहुंची। डिप्टी सीएम के आवास के बाहर एसटीईटी की महिला अभ्यर्थियों ने घंटों इंतजार किया। महिला अभ्यर्थियों ने सरकार से न्याय की मांग की है।