क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा आईएमए हॉल में शंखनाद महासम्मेलन
विजय शंकर
पटना । क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा आईएमए हॉल में आज शंखनाद महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें चित्रांश समाज से जुड़े लोगों ने समाज की स्थिति पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर पारित राजनीतिक प्रस्ताव में राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थ समाज की उपेक्षा किए जाने पर कड़ा विरोध जाहिर किया गया तथा भविष्य में इस दिशा में प्रयास कर समाज की स्थिति में सुधार करने और स्थिति मजबूत करने का संकल्प लिया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ गोपाल प्रसाद ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चित्रांश परिवार के युवा आगे आए और बढ़-चढ़कर समाज में अपनी स्थिति मजबूत करने का संकल्प लेकर यहाँ से जाएँ । महासचिव कुमार नीरज ने सभा में कहा कि चित्रांश समाज अपने युवाओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा । मंच के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घर-घर जाकर नवजागरण की ज्योत जलाने पर बल दिया ताकि चित्रांश युवा राजनीति में अपना हक़ ले सकें । मौके पर आये सभी अतिथियों , पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री और बिहार के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि तारकेश्वर प्रसाद, विक्रमा लाल, राजीव मोहन, इंजीनियर मनोज और शशि कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
इस मौके पर अन्य वक्ताओं में दस्तक प्रभात के संपादक प्रभात वर्मा, हरिहर सिन्हा, अविनाश कुमार, लाला प्रकाश, प्रमोद कुमार, केशव प्रसाद, श्याम सुंदर प्रसाद, अरविंद वर्मा, शिशिर कुमार सिन्हा, गुल्लू कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । मंच का संचालन कुमार सुशील क्रांतिकारी ने किया जो क्रांतिकारी विचार मंच के संरक्षक है के साथ संचालन कमलनयन श्रीवास्तव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिन्हा ने किया ।