डीएम के जागरूकता के बाद 50 महिलाओं ने ली कोरोना का टीका, जागरूकता करने वाले अरवल के हीरो बनेंगे युवा

कुन्दन कुमार

अरवल, कोरोना का वैक्सिन शत प्रतिशत लोगों को दिया जाए , इसके लिए खुद जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में जायजा लेना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में बुधवार को डीएम सुश्री जे. प्रियदर्शनी द्वारा पिंजरावां पंचायत के सबलक सराय गांव में पहुंच कर कोविड टीकाकरण जागरूकता चौपाल का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं अफवाहों से दूर रहने को कहा। कहा, कोविड टीका एकदम विश्वसनीय एवं सुरक्षित है। जो लोग गाँव में टीका के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं उन्हें अरवल के हीरो की संज्ञा दी जायेगी । उन्होंने लोगों की बातें भी सुनी लोगों की बात सुनने के बाद कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है किसी के भी अफवाहों के चक्कर में नहीं पड़े और वैक्सीनेशन करवाएं खुद वैक्सीनेशन करवाएं और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करें हम सभी का कर्तव्य है कि गांव, परिवार, समाज को सुरक्षित रखें उन्होंने गांव के युवाओं को प्रौढ़ लोगों से प्रेरणा लेने की बात भी कही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन लेने से ही कोरोना के संभावित तीसरे लहर को रोका जा सकता है वैक्सीन सबको मिले इसके लिए सरकार हर तरह की पहल कर रही है । वैक्सीनेशन में लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना होगा यह वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी , क्योंकि इसको कोरोना काल में बगैर वैक्सीनेशन लिए लोग सुरक्षित नहीं रह सकेंगे उक्त बातें बुधवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पिंजरावां पंचायत के सबलक सराय गाँव में जीविका दीदी द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए अरवल जिला अधिकारी जे प्रियदर्शनी ने कही उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो भी तरह तरह के भ्रम फैलाया जा रहे हैं जो बिल्कुल गलत है कोरोना का वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा आम लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है तभी कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को निजात मिल सकती है । जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान सबलक सराय गांव के 50 महिलाओं ने शिविर में पहुंचकर कोरोना का टीका लिए । बताते चलें कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई कोरोना का वैक्सीन को सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से लगातार लेने की बात कही जा रही है परंतु कई लोग टीका लेने से हिचकिचा रहे हैं इस मौके पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार अंचलाधिकारी मनोज कुमार चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ,DPM जीविका, BPM जीविका, पिंजरावां पंचायत के मुखिया के अलावे कई जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *