vijay shankar
पटना : भारतीय जनता पार्टी के पटना साहिब सीट से नव निर्वाचित हुए सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधियों ने उनके घर जाकर शानदार जीत के लिए बधाई दी । साथ ही इस बार कठिन परिस्थितियों में बड़ी रिकार्ड जीत के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की । एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाने से पहले अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास पर जाकर मिला और शॉल ओढाकर , फूलों का गुलदस्ता देखकर सम्मान दिया और बधाई दी। साथ ही महासभा के नेताओं ने शुभकामना भी दी कि एक बार पुन: बड़ी जीत दर्ज करके उन्होंने बिहार से मंत्रिमंडल में स्थान पाने का दावा भी मजबूत कर लिया है ।
उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में सिर्फ एकमात्र सीट कायस्थ समाज को सिर्फ भाजपा ने दिया था जिसका सम्मान कायस्थ समाज के लोगों ने वोट देकर किया और दिल्ली भेजने का काम किया। रवि शंकर प्रसाद ने दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है । इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी अंशुल को उन्होंने 153846 वोटो से हराकर रिकार्ड भी स्थापित किया ।
अखिल भारतीय आकाश महासभा की ओर से बधाई देने वाले पदाधिकारी में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिन्हा, युवा प्रदेश महामंत्री अभिषेक आनंद, अमरेश प्रसाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, देव राज गुल्लू प्रदेश उपाध्यक्ष, कमल नयन श्रीवास्तव एवं अन्य कई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।