गुरुद्वारा की 5 एकड़ से भी ज्यादा जमीन असमाजिक तत्वों ने कब्जे में, जिलाधिकारी एक्शन में
गया ब्यूरो
गया : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,बिहार के उपाध्यक्ष एवं धर्म प्रचार के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नलवा, एसजीपीसी अमृतसर से हरविंदर सिंह , मीडिया प्रभारी सरदार परमीत सिंह बग्गा एवं अमनदीप सिंह का एक प्रतिनिधिमंडल कल गया के जिलाधिकारी से मिला और गया गुरुद्वारा की जमीन पर लगे अतिक्रमण को मुक्त करने की मांग की।
सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को गया के जिलाधिकारी को बताया कि बिहार के जिला गया में सिखों के धार्मिक विरासत गुरुद्वारा की जमीन करीब 5 एकड़ से भी ज्यादा है जिसको असमाजिक तत्वों ने अवैध रूप से कब्जे में कर रखा है । उसी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए डेलिगेशन टीम गया पहुंची है । सिख समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि डीएम साहब से मुलाकात व विचार विमर्श के बाद तुरंत डीएम सरिता ओझा ने अविलंब कार्रवाई कार्रवाई करते हुए मानपुर ब्लॉक के सीईओ एवं रेवेन्यू ऑफिसर को स्थल निरीक्षण करके जांच रिपोर्ट अविलम्ब समर्पित करने का आदेश दिया ।
डीएम का आदेश पाकर के मानपुर ब्लॉक के सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ स्थल का निरीक्षण किया और साथ ही साथ आश्वासन दिया कि हम लोग गुरुद्वारे की जमीन के मामले में निष्पक्ष जांच करके डीएम साहब को रिपोर्ट करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के निर्देश पर गया गुरुद्वारे की जमीन संबंधित सारे कागजात मानपुर ब्लॉक सीईओ को सौंप दिया । बाद में प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने गुरुद्वारा साहिब गया में जाकर मत्था भी टेका । यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के राज्य मीडिया प्रभारी परमीत सिंह बग्गा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जरी कर दी है ।