सभी दुकानें और सभी स्कूल-कॉलेज, रेस्तरां, म्यूजियम, थिएटर बंद
प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा , लॉकडाउन लगाना विवशता

नीदरलैंड : कोरोना का ओमिक्रॉन वायरस कई देशों में तेजी से पांव पसार रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीदरलैंड की सरकार ने पूरे देश में रविवार सुबह 5 बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया है जो 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा । ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है’ और लॉकडाउन इसका विकल्प फ़िलहाल लग रहा है ।
नए लॉकडाउन में केवल सुपरमार्केट, हॉस्पिटल, जरूरी दुकानें और कार गैरेज जैसी सेवाए जारी रहेंगी । लेकिन अन्य सभी दुकानें और सभी स्कूल-कॉलेज, रेस्तरां, म्यूजियम, थिएटर और चिड़ियाघर बंद रहेंगे ।
विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार मीडिया से बात करते हुए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा कि ‘मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि नीदरलैंड में फिर से लॉकडाउन लगाना विवशता है ।’ नीदरलैंड सरकार ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस के तुरंत बाद नीदरलैंड में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट हावी हो जाएगा , ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *