विजय शंकर
पटना : अभी पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव बिहटा ईएसआईसी से मनेर नगर मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिताजी को देखकर निकले थे कि अस्पताल से 500 मीटर दूर मनेर स्वीट्स बिहटा के सामने खेदलपुरा निवासी पुनीत यादव पिता मोहन यादव रोड पर दुर्घटना ग्रस्त होकर तड़प रहा था। सड़क पर खून बिखड़ा हुआ था। जांघ की हड्डी बाहर निकल कर दिख रहा था। सांसद ने तत्काल बिहटा थाना को फोन किया और एक गाड़ी पर लदवाकर ईएसआईसी पहुंचाया। वहाँ पर डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों ने बताया कि तुरंत aiims भेजना पड़ेगा। सांसद ने तुरंत Aiims के MS को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी और कहा कि ईएसआईसी बिहटा से पुनीत को भेज रहे हैं वो काफी गंभीर अवस्था में है। तुरंत इलाज की जरूरत है। उसके बाद सामने खड़ा होकर first aid करवाया और एम्बुलेंस से aiims भेजवाया। aiims में सबकुछ तैयारी हो गयी थी। सांसद के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष उमेश राय, मुंशी चंद्रवंशी, सुधांशु सिंह थे।