बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार शाम थम गया। 19 दिसंबर को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पार्टियों ने प्रचार रोक दिया है। आखरी दिन तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव शुभेंदु अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता में पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया और जीत का दावा किया है। कालीघाट इलाके में रैली निकालने के बाद श्याम बाजार में उन्होंने एक जनसभा की और दावा किया कि उनकी पार्टी सभी वार्डों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कोलकाता में विपक्ष की कोई ताकत नहीं है। त्रिपुरा और गोवा में तृणमूल कांग्रेस फिलहाल मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है और वहां हाल ही में चुनाव होने वाले हैं। इसलिए केएमसी चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा, “हमें शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग संपन्न कराने में सहयोगी बनना होगा।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता समस्या खड़ी करता है तो उसे निकाल दिया जाएगा।
——
शुभेंदु ने दी कोलकाता में चुनाव वाले दिन प्रदर्शन की चेतावनी
– वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सत्तारूढ़ पार्टी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर मतदान वाले दिन भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता अथवा कार्यकर्ता पर हमला हुआ तो हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर पूरे महानगर को जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से भी खतरनाक है और भाजपा कदम कदम पर इनका जवाब देगी।
इसके अलावा कांग्रेस और माकपा के उम्मीदवारों ने भी प्रचार के आखिरी दिन पूरे महानगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया है और लोगों से मतदान की अपील की है।

उधर चुनाव आयोग ने प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि चुनाव वाले दिन किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए महानगर में बनाए गए कुल चार हजार 959 में से 1139 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है और यहां विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *