vijay shankar 

पटना : बिहार प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार और माननीय मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्री जयंत राज को भी शामिल होना था लेकिन विभागीय कार्यों में व्यस्तता के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जो भी लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़ और पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े विकास कार्यक्रमों में थोड़ी शिथिलता आई है लेकिन मिशन मोड में काम कर हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है।
वहीं इस अवसर पर माननीय मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती पालन कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहे पंचायत और उप चुनाव को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रहा है। शराब कारोबारियों के खिलाफ मद्य निषेध विभाग और पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं। उन्होंने बताया कि निबंधन विभाग के तय टारगेट से अधिक राजस्व की वसूली की जा चुकी है। अप्रैल से सितंबर महीने तक 2200 करोड़ का टारगेट निर्धारित किया गया था, जिसे सौ प्रतिशत पूरा करते हुए 2269 करोड़ के राजस्व वसूला जा चुका है। माननीय मंत्री ने बताया कि विभाग और पुलिस समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं। सीमा क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं इस दौरान श्री सुनील कुमार ने बताया कि जिन लोगों को भी निबंधन में कोई परेशानी आ रही है वे विभाग को आवेदन दे सकते हैं। प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर समस्या को तत्काल दूर किया जाएगा। यह जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *