बड़ी संख्या में लोगों ने यहां मेले में लगाए गए नवीनतम उत्पादों को देखा
फोटो कैमरा, फोटो वीडियो से संबंधित कई चीजों की सराहना की गई

विश्वपति 

पटना। ज्ञान भवन में तीन दिनों का बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन किया गया। इसका आयोजन 21 अक्टूबर से शुरू हुआ और यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर तक चला। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि कार्यक्रम में आए हुए तरह तरह के फोटो वीडियोस से जुड़े एक्सपोर्ट अपना जलवा दिखा रहे हैं।
यहां इस तरह का पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
बिहार के सभी ज़िलों के फोटोग्राफर्स यूनियन के प्रतिनिधि, उधमी, व्यवसाय, छात्र एवं पेशेवर लोग सम्मिलित होने के लिए आए। इसके साथ साथ पड़ोसी राज्यों झारखण्ड, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल से भी काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए। इसके साथ-साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की चाह रखने वाले युवाओं को यह मेला काफी पसंद आ रहा है।
3 दिनों तक चलने वाले इस बिक्रेता इस मेले में दिल्ली, गाजियाबाद, कोलकाता ,महाराष्ट्र और गुजरात आदि राज्यों के कैमरा विक्रेता अपने आधुनिक कैमरों के साथ पहुंचे, जो बिहार के युवाओं को काफी भा रहा है।
पटना के इस एक्सपो में प्रदर्शनी के साथ साथ मॉडल्स के कैट वॉक भी आयोजित किया गया। जिसमे फोटोग्राफी को भी दिखाया जा रहा है ।
इसके लिए एक्सपो में 50 स्टॉल लगाये गए हैं। इसमें शादी, प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग, सगाई, बेबी सावर के एलबम बनाये जा रहे हैं। कैमरे के साथ रिंग लाइट, सेल्फी स्टिक, कैमरा लेंस, गिल्बल, क्रेन भी उपलब्ध हैं। युवक-युवतियों को मेला काफी भा रहा है और पिछले 3 दिनों से यहां भारी भीड़ भी लगी हुई है । बिहार के भी सभी जिलों से युवा प्रतिभागी और विक्रेता यहां आए हुए हैं। मेले के अंतिम दिन भी देर शाम तक काफी भीड़ लगी रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *