विजय शंकर
पटना । फतुहा थाना क्षेत्र में सोनारू इलाके में बीती रात एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने करीब छः लाख मूल्य के रिफाइंड तेल और ब्रांडेड सूखा दूध पाउडर चोरी कर लिए । अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है और न ही माल बरामद हो सका है।
जानकारी के अनुसार गोदाम मैनेजर ने बताया कि गोदाम में 395 कार्टून रिफाइंड तेल और 4 कार्टून सूखा दूध रखा था जिसको कल ही फतुहा के रेलवे यार्ड से लाया गया था और आज उसे दुकानदारों को भेजना था , मगर रात में ही गोदाम से चोरी हो गई।
गोदाम मैनेजर ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत ₹605000 हैं । रात में गोदाम में सामान रखकर वह घर गए थे और सुबह गोदाम से माल चोरी हो जाने का पता चला । गोदाम से चोरी करने वालों ने मारुति वैन का इस्तेमाल किया और उसके चक्के के निशान गोदाम के आसपास देखे गए । पुलिस इस संबंध में चोरों का पता लगाने में जुट गई है ।