इस संकट में पीएम मोदी हर समय देशवासियों के साथ
पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार सहित पूरे देश में मरीजों के लिए आॅक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है। देश के 551 शहरों में मेडिकल क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाने आॅक्सीजन के प्लांट लगाये जाएंगे। इनमें से 15 संयंत्र बिहार के विभिन्न जिलों में स्थापित किये जाएंगे। ये सभी प्लांट प्रधानमंत्री केयर्स फंड से स्थापित किये जाएंग ।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विशेष विमान से अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगाने का निर्देश दिया है।
कोरोना के इस संकट में देश की जनता अकेले नहीं है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वक्त, हर समय देश की जनता के साथ है। श्री यादव ने विपक्ष को सलाह दी है कि वह सेवा भाव से सरकारी कार्यों में मदद करे, आलोचना नहीं।