? ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ ?
⛅ *दिनांक 07 दिसम्बर 2020*
⛅ *दिन – सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2077*
⛅ *शक संवत – 1942*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – हेमंत*
⛅ *मास – मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – कार्तिक)*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – सप्तमी रात्रि 06:47 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र – मघा दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग – विष्कम्भ 08 दिसम्बर रात्रि 03:19 तक तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल – सुबह 08:25 से सुबह 09:47 तक*
⛅ *सूर्योदय – 07:04*
⛅ *सूर्यास्त – 17:55*
⛅ *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – कालभैरव जयंती*
? *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?देवा दी देव महादेव शिव शंकर को प्रसन्‍न्‍न करने के लिए केवल सच्‍ची श्रद्धा से अर्पित क‍िये हुए दो फूल ही काफी होते हैं। लेकिन ज्‍योत‍िषशास्‍त्र में श‍िवजी से मनचाहा वरदान पाने के लिए कुछ उपाय बताए गये हैं। मान्‍यता है कि अगर इन्‍हें सोमवार के दिन क‍िया जाए तो भोले भंडारी बड़ी जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं और मनमांगी मुराद देते हैं। साथ ही लाइफ की बाकी टेंशन भी कम होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार के इन उपायों के बारे में…

इस द‍िशा में मुंह करके करें पूजा

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यदि सोमवार के द‍िन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा की जाए तो यह अत्‍यंत शुभ होता है। भोलेनाथ इससे अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं। मान्‍यता है क‍ि यद‍ि कोई श्रद्धालु न‍ियमित रूप से प्रत्‍येक सोमवार को उत्‍तर द‍िशा की ओर मुंह करके श‍िव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो श‍िवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

सोमवार को ऐसे करें श‍िव का अभिषेक

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यद‍ि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से तनाव दूर होता है। साथ ही दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में द‍िन-दूनी-रात चौगुनी तरक्‍की करता है।

ये उपाय कर देगा सारे रोगों का नाश

अगर व्‍यक्ति कई बीमार‍ियों से ग्रसित हो तो उसे सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से सभी रोगों का नाश होता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन भगवान शिव के ‘दारिद्रदहन शिव स्‍तोत्र’ का पाठ करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है।

अकारण भय नाश के लिए करें ऐसा

अगर क‍िसी के मन में अकारण ही भय बना रहता हो तो उन्हें सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसके प्रभाव से व्‍यक्ति के मन में व्‍याप्‍त सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं।

इस उपाय से होगा लाभ ही लाभ

अगर जीवन में आर्थिक समस्‍याएं घेरे रहती हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करें। इसके बाद भगवान शिव के ‘ शिव तांडव स्‍तोत्र’ का पाठ करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से धन संबधी सभी समस्याएं दूर होती है। अचानक धनलाभ के योग बनते हैं।

यह उपाय मजबूत कर सकता है चंद्रमा भी

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। उन्‍हें सोमवार के द‍िन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है। इसके अलावा सोमवार के ही द‍िन रामायण के अयोध्याकाण्ड का पाठ करना चाहिए। इससे भी चंद्रमा मजबूत होता है और आमदनी में वृद्धि होती है।

? *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* ?
➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*
➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*
➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*
? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?

? *कालभैरवाष्टमी* ?
?? *सोमवार, 07 दिसम्बर 2020 को कालभैरवाष्टमी (कालभैरव जयंती) है। शिवपुराण शतरुद्रासंहिता के अनुसार “भगवान् शिव ने मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को भैरवरूप से अवतार लिया था। इसलिये जो मनुष्य मार्गशीर्ष मासकी कृष्णाष्टमी को काल भैरव के संनिकट उपवास करके रात्रि में जागरण करता हैं, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है | जो मनुष्य अन्यत्र भी भक्तिपूर्वक जागरणसहित इस व्रतका अनुष्ठान करेगा, वह भी महापापों से मुक्त होकर सद्गति को प्राप्त हो जायगा।”*
?? *वामकेश्वर तंत्र की योगिनीहदयदीपिका टीका में अमृतानंद नाथ कहते हैं- ‘विश्वस्य भरणाद् रमणाद् वमनात्‌ सृष्टि-स्थिति-संहारकारी परशिवो भैरवः’ अर्थात भ- से विश्व का भरण, र- से रमश, व- से वमन अर्थात सृष्टि को उत्पत्ति पालन और संहार करने वाले शिव ही भैरव हैं।*
?? *इस दिन उपवास तथा रात्रि जागरण का ही विशेष महत्व है। ‘जागरं चोपवासं च कृत्वा कालाष्टमीदिने । प्रयतः पापनिर्मुक्तः शैवो भवति शोभनः॥’ के अनुसार उपवास करके रात्रि में जागरण करे तो सब पाप दूर हो जाते हैं और व्रती शैव बन जाता है। भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं और इनकी आराधना का खास समय भी मध्य रात्रि में 12 से 3 बजे का माना जाता है।*
?? *भैरव का मध्याह्न में जन्म हुआ था, अतः मध्याह्णव्यापिनी अष्टमी ही व्रत/पूजन में लेनी चाहिये ।*
?? *भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय ५८ के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष अष्टमी में अनघाष्टमी व्रत का विधान है जिसको करने से त्रिविध पाप (कायिक, वाचिक और मानसिक) नष्ट हो जाते है और अष्टविध ऐश्वर्य (अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, लघिमा, ईशित्व, वशित्व तथा सर्वकामावसायिता) प्राप्त होते हैं।*
?? *शिवपुराण में “भैरव: पूर्णरूपोहि शंकरस्य परात्मन:। मूढास्तेवै न जानन्ति मोहिता:शिवमायया।।” को शिव का ही पूर्णरूप बताया है। ब्रह्माण्डपुराण के उत्तरभाग में “तयोरेव समुत्पन्नो भैरवः क्रोधसंयुतः” के अनुसार क्रुद्ध शिव से भैरव की उत्पत्ति तथा उसके बाद भैरव द्वारा ब्रह्मा के सिर का छेदन बताया गया है। वामनपुराण में शिव के रक्त से ८ दिशाओं में विभिन्न भैरवों की उत्पत्ति बताई गयी है। जबकि ब्रह्मवैवर्त्तपुराण में कृष्ण के दक्षिण नेत्र से भैरव की उत्पत्ति की बताई गयी है।*
मेष
आज का दिन अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन करेगा कि नौकरी बदल लेनी चाहिये। व्यापार में उत्तम धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आप आज  रोमांटिक मूड में रहेंगे और अपने प्रिय के साथ सुखी भविष्य के सपने सजाएंगे। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ  की सलाह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और आप खुशी से हर काम करेंगे।
वृष
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में सुख मिलेगा। परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको मदद देगा, जिससे काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी सफलता का मार्ग बनेगा।  शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी लेकिन, जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा। हालांकि धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
मिथुन
आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी और जीवनसाथी से रिश्ते बढ़िया बनेंगे। आपको अपने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। कई कामों को करने का मन करेगा, जिससे मन में असमंजस की स्थिति रहेगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी और कहीं यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। बहुप्रतीक्षित धन लाभ होने के योग बनेंगे।
कर्क
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, नहीं तो परेशान हो सकते हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी, किसी वजह से आज आपको धन प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपने उम्मीद ना की हो। इससे बचत भी होगी। परिवार पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन, आप अपनी कार्यकुशलता के चलते उन्हें नियंत्रण में रखने में कामयाब होंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन खुशी देने वाले वाला है।
सिंह
आज का दिन आपको अनुकूलता देने वाला रहेगा। आज हर काम को मजबूती से करेंगे। मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी। भविष्य के बारे में विचार करेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। यदि आप जॉब करते हैं तो आज आपको अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा।
कन्या
आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार का माहौल आपको परेशानी देगा, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा लेकिन, संतान से अच्छे समाचार मिलेंगे, जिससे आपको थोड़ी खुशी भी होगी। प्रेम जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और अपने प्रिय से बात करने का और अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा। इनकम में गिरावट हो सकती है लेकिन, आपके काम की तारीफ होगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन मध्यम रख रहेगा। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा।
तुला
आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने की ओर संकेत कर रहा है। आपकी इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशी देगा और लोग एक दूसरे का ध्यान रखेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उनका प्रिय उन्हें अपनी मीठी बातों से खुश रखेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के छोटे लोगों का स्वास्थ्य चिंता दे सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपना ध्यान अपने काम और अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा बनाए रखने से फायदा होगा।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में आप को ध्यान पूर्वक काम करना पड़ेगा, तभी सफलता मिलेगी। रुके हुए काम बनने से मन हर्षित होगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे। रिश्तो में अपनापन बढ़ेगा। धन संबंधित लाभ होने के योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय के लिए कुछ महत्वपूर्ण करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
धनु
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपके रुके हुए काम बनेंगे, जिससे आपका मन भी हर्षित होगा और आपको इनकम भी प्राप्त होगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार जरूर करें। भोजन का और खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन सामान्य रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अपने प्रिय का मूड बिगड़ने से आप भी थोड़े दुखी होंगे लेकिन, शाम तक आप उन्हें मना लेंगे और आपके बीच सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए थोड़ा नाजुक रहने वाला है। आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। इससे मानसिक दबाव भी कम होगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके काम की तारीफ होगी। आपका बॉस भी आपसे खुश होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आज धन निवेश करने के लिए भी बढ़िया दिन है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी कोई अच्छी बात करेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अपनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज आप खूब मेहनत करेंगे, जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और कुछ नए मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं, जिससे भविष्य में आप को फायदा होगा। आपके प्रेम जीवन में आपको सुख मिलेगा और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन भी आज प्रेम से भरा रहेगा। परिवार का माहौल भी आपको सुख देगा। आज आपको हर काम में सफलता मिल सकती है, इसलिए आज के दिन का पूरा फायदा उठाएं।
मीन
आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो दिक्कत आ सकती है। आपके विरोधी मजबूत होंगे। भाग्य का थोड़ा साथ मिलेगा, जिससे कुछ काम बन जाएंगे और आपके जीवन में धन की आवक होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, जिससे बीमार पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलेगा। इससे आपके बीच की गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ता खूबसूरत बनेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

 

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *