संजय श्रीवास्तव
आरा। आज आरा के युवाओं को देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आकाश (मेडिकल, आई आई टी, जेईई तथा फाउंडेशन) की सौगात मिली।आरा शहर में पहली बार आकाश इंस्टीट्यूट(राजश्री कॉम्प्लेक्स , ब्लॉक रोड)की स्थापना की गई।इसके उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।जिसमें मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह ( सचिव , बिहार विधान परिषद), आरा शहर की मेयर श्रीमती इंदु देवी,डॉ नवीन गुप्ता( सहायक निदेशक, ए ई स ल,बिहार और झारखंड), शहर के अन्य गणमान्य चिकित्सक,सचिव श्रेयांश जैन, केंद्र निदेशक सम्यक जैन, पुष्पेन्द्र मोहन( शाखा प्रमुख) , आकाश के अन्य सदस्य, शिक्षक गण, अभिभावक , बच्चे, मीडिया इत्यादि प्रमुख थे।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात केक काटा गया,जिससे समारोह में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया और कहा कि अब आरा के छात्रों को दूसरे शहरों और राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है तथा उनके माता- पिता को अब उन्हें लेकर कोई चिंता रहेगी। सचिव श्री श्रेयांश जैन ने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों से चुने हुए अनुभवी शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे।आकाश के शाखा प्रमुख ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि बच्चों और उनके अभिभावकोंके विश्वास की कसौटी पर खड़ा उतरे।आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने सचिव श्री श्रेयांश जैन और केंद्र निदेशक सम्यक जैन को बधाई दी,जिनकेअगुवाई में आरा में पहली बार आकाश की यह नई शुरुआत संभव हो पाई।आकाश में नव नामंकित बच्चों ने भी अपने विचारों द्वारा अपनी खुशी जाहिर की।
