पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा 3 टेंट सिटी का किया गया है निर्माण
इस टेंट सिटी में यात्रियों को मिलेगा निःशुल्क आवासन
श्याम किशोर
जिले में इस वर्ष पहली बार पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क आवासन की सुविधा हेतु गांधी मैदान परिसर में 03 टेंट सिटी का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन पर्यटन विभाग बिहार सरकार के मंत्री कुमार सर्वजीत, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, डीडीसी तथा सहायक समाहर्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
पर्यटन मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के डीएम, जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी बधाई देते हुए कहा कि जिले में पहली बार पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के तमाम अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं। जिससे पूर्ण आशा है कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान कहीं कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। बिहार सरकार, पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया।
उन्होंने जिले के तमाम पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि यदि कोई पिंडदानी कही भी सड़क पर या अन्य जगह पर सोते हुए मिलते हैं तो अनिवार्य रूप से प्रशासन को बताएं, प्रशासन की मदद करें। गांधी मैदान में टेंट सिटी में निःशुल्क आवासन हेतु विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ताकि बढ़-चढ़कर तीर्थयात्री यहां निःशुल्क आवासन कर सकें। टेंट सिटी के व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सभी अधिकारी घूम घूम कर शौचालय टॉयलेट साफ सफाई इत्यादि का जायजा ये रहें है। पुरुष तथा महिला के लिए सेपरेट अलग-अलग शौचालय टॉयलेट सेट बनाया गया है। स्नानागार भी पर्याप्त संख्या में बनाए गए हैं। यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष लॉकर की व्यवस्था रखी गई है। ताकि यात्री निर्भीक होकर पिंडदान करने जा सकेंगे। पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। मच्छर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तथा पर्यटन विभाग हर रोज सैनिटाइज के साथ-साथ फागिंग की भी व्यवस्था रखी गई है।
डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि प्रत्येक टेंट सिटी 500 यात्रियों की क्षमता का बनाया गया है। जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी गयी है। टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आरओ वाटर, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगवाए गए हैं। टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 50-50 टॉयलेट सेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह निःशुल्क आवासन स्थल है। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं। जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखने की भी व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू काउंटर भी बनाया गया है तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेने के लिये रजिस्टर मेंटेन रखने की व्यवस्था रखी गई है। ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।
इसके उपरांत सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी का भी मंत्री पर्यटन विभाग तथा डीएम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने मंत्री को बताया कि सरकार की जितने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी योजनाओं को तीर्थ यात्रियों की जानकारी हेतु प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कराया गया है। ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत हो सकेंगे।