संजय श्रीवास्तव
आरा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण मुद्दे को लेकर दिए गए निर्णय के आलोक में आरा के सड़को पर एससी , एसटी वर्ग के लोगों ने शहर के विभिन्न भागों के सड़को को बंद कर दिया है। यही नही शहर की सड़कों के अलावे शहर के बाहर के सड़को को बंद करके कोर्ट के द्वारा आदेश के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार की सुबह में आरा पटना फोरलेन को भाकपा माले में लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इसका नेतृत्व दिलराज प्रीतम कयामुद्दीन अंसारी कर रहे थे।प्रदर्शनकारी अपने मांगो में कह रहे है कि आरक्षण के कोटा में कोटा लगाना बंद करो के नारे लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आरा रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति अगरतला स्पेशल ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोक दिया। ट्रेन रुकते के साथ ही पुलिस बल पहुंच गई। सड़को पर चलने वाले वाहनों को रोक दिया गया है और प्रत्येक प्रदर्शनकारी जय भीम के नारे लगा रहे है। आज सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी चौकस व्यवस्था की है। सिपाही भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार एसपी प्रमोद कुमार यादव आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा भी लिया । पूरे भोजपुर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राजद के जिला अध्यक्ष बीरबल यादव प्रवक्ता आलोक रंजन रामबाबू पासवान राजद नेत्री आरती देवी सहित काफी संख्या में बंद समर्थक सड़क को जाम किए हुए थे। आरा में जुलूस निकालकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सड़क को जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को पुलिस ने हटाया।