डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में अधिकारियों की दिखी हैरान करने वाली तस्वीर
मनीष कुमार
मुंगेर । दरअसल कल गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मुंगेर के हवेली खड़गपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई सिंचाई परियोजनाओं का एरियल सर्वे किया जिसके बाद हवेली खड़गपुर के आरएसके मैदान में उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया।वहीं अधिकारियों की फौज के साथ उनका काफिला पूर्व से आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचा जहां पूर्व से ही खाने पीने की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य वरीय अधिकारी और विधायक कमरे के भीतर खाना खा रहे थे और बाहर हवेली खड़गपुर की बीडीओ प्रियंका कुमारी , टेटिया बंबर बीडीओ निशा कुमारी और जिले के प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक , हवेली खड़गपुर की सीडीपीओ पुष्पा कुमारी स्टोर से खाने से भरा ट्रे की सभी व्यंजन को कमरे में ले जाते दिखे।ऐसा नहीं था कि नेताओं के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे इसके बावजूद किसी ने इन अधिकारियों को प्रोटोकॉल नहीं समझाया और ना ही खुद खाना परोसने वाले अधिकारियों ने इसकी परवाह की।मौके पर मौजूद लोग इन अधिकारियों के कारनामे से हैरान थे।ऐसी स्थिति अभी है बिहार सरकार के सरकारी अधिकारियों की जो अपने पद की गरिमा को भी नही समझे नेता के आगे जी हुजूरी गुलामी करते दिखे।