बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में आतिशबाजी पर हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बाद पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में बड़ी मात्रा में पटाखों को पुलिस ने जब्त किया है। हावड़ा जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 23 अक्टूबर की रात बाली थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। अशोक कुमार दास (50) और निमाई मंडल (36) नाम के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनके पास से नौ हजार 555 हरित पटाखे और दो हजार 350 अन्य तरह के पटाखे जब्त हुए हैं। 11 हजार 905 पटाखों की बरामदगी पुलिस ने किया है। गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र में भी 100 किलो पटाखों की बरामदगी की गई है। जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार की रात वाटकिंस लेन में छापेमारी की गई थी जहां से 100 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं।