बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश चुनाव में जमकर किया चुनाव प्रचार
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान आज जौनपुर जिला के मरियाहु विधान सभा के रामपुर प्रखंड क्षेत्र में जद (यु0) प्रत्याशी सुशील कुमार पटेल के समर्थन में कई जगहों पर जनसम्पर्क अभियान के तहत सभाओं में भाग लिया ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए अनेक उल्लेखनीय कार्यो का जिक्र किया तथा कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तर्ज पर समावेशी विकास माॅडल अपनाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रामीण विकास विभाग के तहत वास स्थल विहीन परिवारों को ‘मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना‘ के तहत लाभुकों को राज्य सरकार की ओर से वास भूमि क्रय करने हेतु 60 हजार रूपये दिए जाते हैं, साथ ही ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत वर्ष 2010 के पूर्व स्वीकृत अधूरे आवासों को पूर्ण कराने हेतु 50 हजार रूपये की राशि राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है । इन योजनाओं के माध्यम से आवास योजना में काफी प्रगति हुई है । ऐसी योजनाओं को सभी राज्यों में लागू करने की आवश्यकता है ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बिहार सरकार के द्वारा संचालित ‘जल-जीवन-हरियाली योजना‘ का भी जिक्र किया । उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2020 को जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने हेतु बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । विगत कई वर्षो से प्रतिवर्ष 3 से 4 करोड़ पौधे लगाये जा रहे हैं जिससे बिहार में वनाच्छादन प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई है, बिहार सरकार का 17 प्रतिशत तक वनाच्छादन का लक्ष्य रखा गया है । पर्यावरण की परिस्थिति को देखते हुए आज इसे सम्पूर्ण देश में लागू किये जाने की आवश्यकता है ।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने बिहार सरकार की अन्य क्षेत्रों यथा-विधि व्यवस्था, शराबंदी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य आदि में हुई उल्लेखनीय कार्यो का भी जिक्र किया । उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से मरियाहु विधान सभा क्षेत्र के जद (यु) प्रत्याशी श्री सुशील कुमार पटेल के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की । मंत्री श्री कुमार ने जौनपुर जिला के रामपुर प्रखंड अन्तर्गत मंहगूपुर, रिकेवीपुर, गौरीशंकर बाजार, सैदपुर, सेहरा, सपही आदि ग्रामों का दौरा किया । इस दरम्यान उनके साथ जदु (यु) कार्यकर्ता श्री अरविन्द पटेल, रामजतन प्रजापति, अनिल पटेल, मुन्नालाल पटेल, पवन कुमार पटेल, केशव पटेल, देवेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष जद (यु) श्री अमरजीत पटेल, बद्री भगत, रामाकान्त पटेल, रजनीश पटेल, शिवाकान्त पटेल, प्रमोद चैबे, अशोक पटेल, महेन्द्र सिंह, लक्ष्मण जी आदि भी उपस्थित थे ।