लखनऊ । 2 नवंबर 2020 से चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ की देखरेख का काम अडाणी ग्रुप करेगा । केंद्र सरकार और अडाणी ग्रुप के बीच हुए करार के मुताबिक 2 नवंबर 2020 से अगले 50 सालों तक वह इसकी देखरेख करेगा ।
लखनऊ एयरपोर्ट के अलावा अडानी ग्रुप 31 अक्टूबर से मंगलुरू एयरपोर्ट और 7 नवंबर से अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन, प्रबंधन और डेवलपमेंट का काम भी देखना शुरू कर देगा ।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए अडाणी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, अडाणी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और अडाणी मंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ मोमेरेंडा ऑफ अंडरस्टेंडिंग पर हस्ताक्षर किया ।