प्रयागराज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

विजय शंकर

पटना/प्रयागराज । प्रयागराज में 8अप्रैल व 9 अप्रैल को आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कायस्थ पाठशाला, इलाहाबाद के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा समेत अन्य नेताओं ने उन्हें जीत की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी है । साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण कुमार श्रीवास्तव को प्रयागराज में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दूसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री चुने जाने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई दी गई है । बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा ने कहा की दोनों पदाधिकारियों के दोबारा चुने जाने से संगठन के विस्तार वा मजबूती को बल मिलेगा ।

इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बिश्वास सारंग को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई दी गई है ।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से एक दल प्रयागराज गया था।बिहार प्रदेश के दल का नेतृत्व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा व राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल संयुक्त रूप से कर रहे थे । दल में माया श्रीवास्तव, अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा उर्फ पल्लू बाबू, अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू कुमार, मुकेश कुमार, आदित्य नारायण अम्बष्टा आदि शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *