नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के घोरावल विधानसभा क्षेत्र से जद(यु0) प्रत्याशी श्रीमती अनिता कौल के समर्थन में राबर्टगंज एवं करमा प्रखंड में बिच्छी , मधुपुर आदि समेत कई अन्यक जनसभाओं में भाग लिया । उनके साथ शिव मंदिर पटेल, चन्दौली के जिलाध्यआक्ष राम अवध सिंह, प्रदेश सचिव मिर्जापुर संतोष पटेल, जद यु0 कार्यकर्ता, अशोक मौर्या, हेमनाथ दूबे, निर्मली देवी, इन्द्रजीत भारती, श्रवण पटेल, रामाशंकर पटेल, प्रमोद चैबे, बद्री भगत आदि उपस्थित थे ।
अपने संबोधन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि जद(यु0) के जीतने पर सभी स्थानीय समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाएगा । उन्होंने इस संदर्भ में बिहार में नीतीश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया । बिहार में महिला सशक्तीकरण, शराबबंदी, विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, अपराधियों पर लगाम लगाने एवं आधारभूत संरचनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला । मंत्री श्री कुमार ने किसानों की समस्याओं पर कहा कि धरतीपुत्र किसानों की प्राथमिकता सर्वोच्च होनी चाहिए । बिहार सरकार हरेक साल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों की क्षति के मुआवजे का भुगतान करती है चाहे क्षति पूर्णतः हो अथवा आंशिक । साथ ही हरेक खेत पर पानी पहुँचाने की व्यवस्था पर बिहार सरकार काम कर रही है ।
मंत्री श्री श्रवण ने जद(यु0) उम्मीदवार के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की ।