उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून । बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एक बार फिर अस्तित्व में आ गई है। समिति के अस्तित्व में आने के साथ ही समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति भीकर दी गई है। जिसके तहत अजेंद्र अजय समिति के अध्यक्ष व किशोर पंवार उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। बता दें कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिरों की व्यवस्था के लिये बने देवस्थानम बोर्ड को सरकार की ओर से हक-हकूकधारियों के एतराज के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब बीकेटीसी को पुनः अस्तित्व में लाया गया है। समिति बदरीनाथ और केदारनाथ की व्यवस्थाओं का संचालन करती है। समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन में बदरीनाथ और केदारनाथ का संतुलन रखते हुए किया गया है। जिसके चलते केदारनाथ क्षेत्र से जहां भाजपा के युवा नेता अजेंद्र अजय को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बदरीनाथ क्षेत्र से किशोर पंवार को उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही यहां आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, कृपाराम सेमवाल, जय प्रकाश उनियाल, बीरेन्द्र असवाल, नन्दा देवी, रणजीत सिंह राणा, महेन्द्र शर्मा, भाष्कर डिमरी, पुष्कर जोशी, ऋषि प्रसाद सती व आचार्य रामानन्द सरस्वती को सदस्य के रुप में नियुक्ति दी गई है।