उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विश्व पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु हिमालय प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम पर्यावरण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा ने हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक और कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाकर शपथ ली कि हिमालय तथा इसके जलवायु और वनस्पति-जन्तुओं को संरक्षित रखेंगें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रतिदिन का संवेदनशील मुद्दा है जिसमें शुद्ध वायु, मृदा और जल आगामी पीढ़ियों के लिये उपलब्ध हो, इसके लिये प्रयास करना होगा। उपजाऊ भूमि हेतु लाभदायक जीवाणु के महत्त्व और रासायनिक खाद के न्यूनतम प्रयोग की बात की गई।
इस अवसर पर डॉ अमित जायसवाल ने रामायण के प्रसंग से सुषेन वैद्य और औषधीय महत्त्व के पौधों का जिक्र किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने विस्तार से वैश्विक तापमान वृद्धि रोकने के लिए प्रदूषण खत्म हो, प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग और उचित स्थान पर कूड़ेदान में प्लास्टिक थैलियों को रखने की बात की। छात्र-छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही कक्षा उपस्थिति हेतु निर्देश दिया गया व छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु आसपास विभिन्न पौधों को उगाने और संवर्धन पर बल दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।