गुलनाज की घटना की कराई जाएगी जाँच, मिलेगा न्याय : उप मुख्यमत्री रेणु देवी
चुनावी फायदे के लिए इस मामले को छिपाया गया : राहुल गाँधी

विजय शंकर
पटना । वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर जिंदा जलाई गई 20 वर्षीय मुस्लिम युवती गुलनाज ने पटना के पीएमसीएच में सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । उप मुख्यमत्री रेणु देवी ने इस घटना की जाँच कराने का आदेश दिया है । उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिया है । 15 दिन पहले आरोपियों ने कैरोसिन तेल डालकर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद से वह अस्पताल में जीवन -मौत से जूझ रही थी । घटना का मुख्य आरोपी चंदन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दो आरोपियों सतीश च राय व अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है । लापरवाही बरतने के आरोप में एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है । सोशल मिडिया पर उठ रही न्याय कि मांग के बाद कांग्रेस के राहुल गाँधी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर चुनावी लाभ ली के लिए घटना को छुपाने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली के देसरी थाने के रसूलपुर हबीब की रहने वाली युवती जब कचरा फेंकने के लिए शाम के छह बजे घर से निकली थी तभी विनय राय के बेटे सतीश राय ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया था । युवती के बयान के अनुसार सतीश और उसके साथियों ने छेड़खानी की थी और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था । इसका वीडियो सोशल मीडिया आया था जिसमें बुरी तरह झुलसी पीड़िता ये बातें कह रही है । पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है । मां सिलाई का काम करके घर चलाती है । सतीश राय उस पर प्यार और शादी के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन वह नहीं मानी तो पहले उसे धमकाया गया । उसने छेड़खानी की शिकायत सतीश के घरवालों से की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
युवती की मौत के बाद 15 नवंबर को पटना के कारगिल चौक पर मृतका के परिजनों ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था । पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद युवती को दफनाया गया था । युवती को इंसाफ दिलाने के लिए वैशाली में सोमवार की शाम में एस-एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी संयुक्त मोर्चा ने कैंडिल मार्च निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की । सोशल मीडिया पर भी यूजर्स युवती के लिए इंसाफ मांग कर रहे हैं ।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में वैशाली जिले की घटना की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘किसका अपराध ज्यादा खतरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फायदे के लिए इसे छुपाया, ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे ‘सुशासन’ की नींव रख सके?’ राहुल गांधी ने बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बिहार के वैशाली जिले में एक युवती को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की घटना पर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावी फायदे के लिए इस मामले को छिपाया गया, ताकि कुशासन पर सुशासन की नींव रखी जा सके।
इस मामले पर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के वैशाली जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया। पीड़िता का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और कोई भी उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है। क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *