सुबोध,
किशनगंज03 अप्रैल।जिले में कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य को सार्थक रूप देने के लिए पोषण पखवाड़ा का संचालन हो रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर जहाँ कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटाने के लिए आवश्यक पहल की जा रही है । रविवार को जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषित बच्चों के बीच शिविर का आयोजन किया गया ।जहां बच्चों का वजन एवं माताओ को परामर्श सेवा प्रदान की गयी और सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है । ताकि लोगों को उचित पोषण की जानकारी मिल सके और पोषण की महत्ता को समझ सकें। इसको लेकर आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा गाँव से लेकर जिला स्तर पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर घर-घर पोषण का संदेश पहुँचाया जा रहा है। इस दौरान सही पोषण, देश रोशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सही पोषण एवं मानव जीवन के लिए पोषण की महत्ता की जानकारी दी जा रही है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कवि प्रिया ने बताया पोषण पखवाड़ा के दौरान आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा तमाम गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस पखवाड़ा के तहत खासकर महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें उचित पोषण की महत्ता की जानकारी देते हुए बताया जा रहा कि समय पर खाना खाएं, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, पुराने ख्यालात से बाहर आकर खुद के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। खुद के साथ छोटे-छोटे बच्चों के प्रति खान-पान को लेकर सजग रहें।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 मार्च से शुरू एवं आगामी 04 अप्रैल तक संचालित पोषण पखवाड़ा पोषण के पाँच सूत्र की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस दौरान विभिन्न रचनात्मक आयोजन भी हो रहा है।
