धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा प्रखंड स्थित संचालित आधार कार्ड केंद्र पर अवैध वसूली की जांच को लेकर पहुंचे निगरानी टीम के असिस्टेंट मैनेजर दिलीप कुमार ने ऑपरेटर गणेश प्रसाद को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस संबंध में असिस्टेंट मैनेजर दिलीप कुमार ने पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सहायक महा निर्देशक डॉक्टर कृष्ण देव प्रसाद साहू के आदेशानुसार पूरे झारखंड राज्य में आधार सेंटर जांच के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। उनके आदेश के अनुसार वह आज जांच के लिए निरसा प्रखंड में संचालित आधार सेंटर पहुंचे। सेंटर पर आधार बनवाने वाले लोगों से पूछताछ भी की। पूरी व्यवस्था को देखकर वह दंग रह गए। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। यहां काफी संख्या में औरत पुरुष इतनी भीड़ लगाकर आधार बनवा रहे हैं। हमारे अधिकृत ऑपरेटर वहां खड़ा होकर 100 रुपया प्रति व्यक्ति आधार बनाने के नाम पर ले रहा था। उसके द्वारा नियुक्त ऑपरेटर द्वारा आधार बनाया जा रहा था। जो सरासर गलत है। फार्म भी आधा अधूरा भरा हुआ था। लोगों ने बताया कि अगर आधार किसी कारणवश रद्द हो जाता है फिर से बनवाने के लिए दोबारा 100 रुपये शुल्क चुकाना पड़ता है। फार्म का ₹ 5 एवं भरने का ₹ 10 अलग से लिया जा रहा था। पूरे झारखंड राज्य में राज्य सरकार द्वारा नि: शुल्क आधार बनाना तय किया गया है। पर इस तरह से पैसे की अवैध वसूली को देखकर वह दंग रह गए । पूरे धनबाद जिला में सबसे ज्यादा प्रत्येक दिन 100 से ऊपर लगभग आधार कार्ड इस केंद्र पर बनता है। इस तरह से प्रत्येक दिन लगभग 10,000 की अवैध कमाई होती होगी। सूत्रों के अनुसार 2 दिन पहले आधार सेंटर के बाहर नि:शुल्क आधार बनाने को लेकर फ्लैश बोर्ड लगाया गया। सप्ताह में 3 दिन गणेश प्रसाद द्वारा और 3 दिन मो. अकबर द्वारा आधार कार्ड बनाया जाता है। जबसे आधार कार्ड बनना स्टार्ट हुआ है, तबसे प्रखंड परिसर आधार बनाने को लेकर में इन दोनों का ही दबदबा है। इस मामले में कई बार इन लोगों का लाइसेंस भी ब्लॉक किया गया था, पर ऊंची पहुंच एवं पकड़ के कारण यह पुनः अपने नाम पर आधार केंद्र लेने में सफल हो जाते हैं।