पुलिस-प्रशासन के खिलाफ उग्र ग्रामीणों ने की नारेवाजी, संग्रामपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार
टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चंद्रा को बर्खास्त किया जाए और निर्दोष लोगों पर हुए केश ख़त्म किया जाए
मनीष कुमार
मुंगेर : गुरुवार को मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के टेटिया बंबर थाना झेत्र के संग्रामपुर जमुई मुख्य मार्ग पर पतघाघर गांव के समीप ग्रामीणों ने किया सड़क जाम । यह जाम लगभग 5 घण्टे तक रहा और जाम से सड़कों पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही । इस ठंड के मौसम में राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा । ग्रामीण सड़को को बास बल्ला लगाकर किया अवरुद्ध और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
जदयू के किसान प्रकोष्ठ के सचिव सुरेंद्र यादव का कहना है कि पिछले छः महीनों से टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चंद्रा ने शराब माफिया और बालू माफिया की मिली भगत से इस इलाके में धंधा को बढ़ावा दे रहा है और वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग के नाम पर निर्दोश लोगो को बेबजह तंग करना , फाइन चलान काटना तथा झूठे केश में मामला दर्ज कर ग्रामीणों को तंग करना है । लोगों की मांग थी कि अविलंब थानाध्यक्ष को हटाया जाए और निर्दोष लोगों को केश से बरी किया जाए।
कॉमरेड भगत मंडल एस यू सी आई के जिला कमिटी सचिव ने कहा कि इस इलाके के गरीब गुरबा पतघाघर हटिया आते है अपनी समान बेचने , वही झिकली गांव के दो किसान अपनी समान बेचकर घर जाने के क्रम में थानाध्यक्ष अभय कांत ने वाहन चेकिंग के नाम पर तलासी लेना। वही इसी गांव के अबदुल्ला अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे उनको भी वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग के दरमियान पुलिस अधिकारी से बहस हुई । पुलिस अधिकारी ने कहा मास्क नही है हेलमेट नही है तभी राहगीर अबदुल्ला ने भी कहा पुलिस अधिकारी को आप भी मास्क नही लगाए है इसी बात पर दोनों ओर से बहस हुई ग्रामीण इकठ्ठा हुए और विवाद हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने सुबह छः लोग नामजद और चौदह अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर दिया । उल्लेखनीय है कि कल भी वर्सनडा में भी पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया था ।
वही जाप पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि हम ग्रामीणों के ऊपर अन्याय नही सहेंगे । लगातार थानाध्यक्ष के द्वारा लोगो को प्रताड़ित करना झूठे केशो में फ़साना शराब और बालू माफिया को संरक्षन देना, गरीब तबके लोगो को रोज तंग करने हमारी मांग है अबिलम्ब टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चंद्रा को बर्खास्त किया जाए और निर्दोष लोगों पर हुए केश से मुक्त किया जाए।
बाईट:-सुरेंद्र यादव(जदयू किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष)
बाईट:-भगत मंडल(एस यू सी आई जिला सचिव)
बाईट:-राहुल कुमार(छात्र जिलाध्यक्ष जाप पार्टी)
_________ पुलिस किउ कर रही ऐसे राहगीरों को परेशान,वाहन जांच के नाम पर।
_______
जी हां सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार टेटिया बंबर थाना झेत्र के नक्सल प्रभावित गांव डंगड़ा ,धपडी,छाता,पतघाघर गांव में लगातार शराब माफ़िया के कई गिरोह की शराब भट्टियां को किया धुव्सत और बालू माफिया तथा मोरंग की अवैध खनन के ऊपर अंकुश लगया जा रहा है टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चन्द्र के द्वारा लगातार करवाई की जा रही है,जिसकारण माफियाओं और असमाजिक तत्व तथा स्थानीय नेता के द्वारा ग्रामीणों को उकसा कर आज संग्रामपुर जमुई मुख्य मार्ग पतघाघर हटिया के समीप सड़क जाम किया तथा टेटिया बंबर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई।तकरीबन पांच घण्टे के जाम में संग्रामपुर थाना गंगटा थाना खड़गपुर थाना और संग्रामपुर सी ओ तथा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पतघाघर पंहुचे जंहा लोगों ने पुलिस को देखकर और तीब्र गति से नारेबाजी करने लगे इस जाम में ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा तथा तीर बिजर भी साथ लेकर जाम करने पंहुचे ।
वही संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया जिससे ग्रामीणों को आस्वासन दिलाए की वरीय अधिकारी आ रहे है आपकी समस्या को सुनेंगे , तभी पांच घण्टे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया।
लगभग दो बजे खड़गपुर एस डी पी ओ राकेश कुमार पुलिस दल बल के साथ पंहुचे और लगभग एक घण्टे ग्रामीणों और वरीय अधिकारी के बीच वार्तालाभः चलता रहा और एस डी पी ओ राकेश के7मर ने कहा केश जो दर्ज हुआ है , वह अनुसंधान कर सभी लोगो को केश मुक्त कर दिया जाएगा और आज जो भी आपकी मांग है थानाध्यक्ष के खिलाफ वह हमें आवेदन दे हम अपने वरीय अधिकारी भेजे देंगे, मांग पर करवाई होगी।