सराहनीय कार्य कर रही सरकार : केशवानंद

विश्वपति 

पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास में साधु समाज का भी अहम योगदान है। हर वर्ग और समाज को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है।

श्री कुमार ने उक्त बातें रविवार को भारत साधु समाज के कार्यकारी महामंत्री स्वामी केशवानंद जी से नव वर्ष के अवसर पर समारोह में कही।
बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ परिसर में मंत्री जी ने स्वामी जी को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट किया। उनके साथ बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता भी थे।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विद्यापीठ के विकास में भरपूर सहयोग करेंगे। इसकी पुरानी प्रतिष्ठा लौटाएंगे। इसके कार्यकारी कुलपति स्वामी केशवानंद जी के नेतृत्व में संस्था शिक्षा का मानक स्थापित करेगी। नया अलख जगाएंगे। यही नहीं, बड़ीमठ गुरुधाम के विकास का भी भरोसा दिलाया।

साधु समाज के कार्यकारी महामंत्री सह बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के कार्यकारी कुलपति स्वामी केशवानंद जी ने सरकार और ग्रामीण विकास मंत्री के प्रति साधुवाद और आभार जताया। स्वामी जी ने कहा कि साधु समाज और संस्था को सरकार का पूरा साथ मिल रहा है। प्रदेश में भी विकास दिख रहा है। निरंतर विद्युत आपूर्ति और फ्लाई ओवर के जाल इसके उदाहरण हैं। गांव-गांव तक की सड़कों में सरकार का प्रतिबिंब दिखता है। मंत्री जी ने विद्यापीठ और बड़ीमठ के साथ साधु समाज को सहयोग का भरोसा दिलाया है। श्री कुमार के साथ पूरे मंत्रिमंडल को साधुवाद। इस मौके पर श्यामनंदन प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, स्वामी चक्रपाणि जी समेत गणमान्य लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *