vijay shankar 

पटना : वार्ड संख्या-51 में जनसंपर्क करते हुए जनसमर्थको के साथ पटना नगर निगम आम चुनाव-2022 के लिए निवर्तमान वार्ड पार्षद बिनोद कुमार ने नामांकन पत्र आज दाखिल किया । सभी भाई- बंधू एवं नागरिकगण का सहयोग और आशीर्वाद मिला। मैं हृदय से नागरिकगण एवं सभी भाई- बंधू को स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करता हूँ ।

नामांकन करने से पहले वार्ड संख्या-51 में कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और इसी दौरान लोग उनसे जुड़ते गए और फिर जाकर नामांकन का परचा दाखिल कर दिया । उन्होंने कहा की जिसतरह जनता ने उन्हें पिछले चुनाव में जिताकर भेजा था उम्मीद करते हैं कि उससे कहीं बढ़कर जनता इस बार उन्हें समर्थन देगी । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *