बिहार ब्यूरो
पटना : चौधरी टोला स्थित सुमित्रा पैलेस में कल थोक किराना दुकान का शुभारंभ हुआ जो स्थानीय विक्रेताओं को थोक में सामानों की बिक्री करेगा । संजय थोक किराना दुकान का कल विधिवत उद्घाटन वार्ड नंबर 51 के पूर्व प्रत्याशी सह उप विजेता रहे सूरज कुमार ने किया ।
इस मौके पर सूरज कुमार ने कहा कि चौधरी टोला में किराना के थोक दुकान का अभाव था और इसके खुलने से चौधरी टोला एवं आसपास के लोगों को उचित कीमत पर किराना सामान मिल पाएगा । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दवाओं के छिडकाव से लेकर अन्य सामाजिक काम सिमित संसाधन के बीच कर रहे हैं क्योंकि जनता ने मुझे काफी सपोर्ट किया था ।
इस मौके पर समाजसेवी और कांग्रेसी नेता भरत सिंह, दूकानदार संजय कुमार समेत कई लोग पूजा में शरीक हुए । इस मौके पर कई स्थानीय लोग के साथ जाप पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरे राम सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।
