बूथ पर विकास दिवस मनाने के साथ ही 28 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

  • विकास दिवस को लेकर महिला जदयू की खास तैयारी
  • पार्टी मुख्यालय में काटा जाएगा 70 पाउंड का केक
  • चिकित्सा प्रकोष्ठ लगाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
  • जदयू मीडिया सेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी तैयारियों में जुटा
  • युवा एवं छात्र जदयू भी इस दिन शुरू करेगा अपनी मुहिम

विजय शंकर  

पटना । जदयू ने अपने नेता एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जन्मदिन 1 मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन जदयू के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में संगठन प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि 1 मार्च को मैं अपने बूथ पर विकास दिवस मनाऊँगा। जदयू के सभी कार्यकर्ता इस दिन अपने-अपने बूथ पर रहें। उन्होंने कहा कि इस दिन बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक अपने-अपने बूथ पर रहेंगे और श्री नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना करने और खुशियां मनाने के साथ ही और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा कर बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेंगे।

ध्यातव्य है कि विकास दिवस को लेकर महिला जदयू के द्वारा खास तैयारी की जा रही है। इस दिन पार्टी मुख्यालय में 70 पाउंड का केक काटा जाएगा। महिला जदयू की अगुआई में बड़ी संख्या में पार्टी की नेत्रियां  मुख्यालय में जुटकर विकास कार्यों की चर्चा करेंगी। जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ इस दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। जदयू मीडिया सेल एवं जदयू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी विकास दिवस के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। मीडिया सेल के ऊपर इस आयोजन के प्रचार-प्रसार का दायित्व होगा, वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भी कार्यक्रम किया जाएगा। युवा एवं छात्र जदयू विकास दिवस के मौके पर हर जिले में नई पीढ़ी को श्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराने की मुहिम शुरू करेगा।  

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह 1 मार्च को जहां अपने बूथ पर विकास दिवस मनाएंगे, वहीं इससे पूर्व 28 फरवरी को नालंदा में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत वे 2 मार्च को भागलपुर तथा 3 मार्च को अररिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अपने दौरे के क्रम में वे 4 मार्च को दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के साथियों से भी मिलेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *