दुबई : भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले साल होने वाले फाइनल में खेलने की दौड़ में खुद को बरकार रखा है। बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड और पाकिस्तान शीर्ष पांच में शामिल हैं।
मेलबर्न में 8 विकेट की जीत के साथ भारत ने 30 अंक हासिल किए। टीम 390 अंक से 72.2 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार और धीमी ओवर गति के लिए जुर्माने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर चल रही है। टीम के 322 अंक से 76.6 फीसद अंक हैं।
वहीं, बुधवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 101 रन की बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर मौजूद है। टीम को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके 66.7 फीसद अंक हो गए हैं।
ICC ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा-न्यूजीलैंड ने स्वयं को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की दौड़ में कायम रखा है।’ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड और पाकिस्तान शीर्ष पांच में शामिल हैं। लीग चरण के अंत के बाद प्रतिशत अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी।