बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में तटीय क्षेत्रों में तांडव करने के बाद आखिरकार चक्रवात यहां अब निम्न दाब में तब्दील हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इसकी शक्ति क्षीण हो गई है और इसके प्रभाव से केवल बारिश हो रही है जो 24 से 48 घंटे तक चलेगी। इसके प्रभाव से कोलकाता सहित आसपास के क्षेत्रों में रह-रहकर बारिश हो रही है। महानगर के अधिकतर हिस्सों में पानी जम गया है। 36 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रह-रहकर हवाएं भी चल रही है जो धीरे-धीरे धीमी हो जाएंगी। मौसम वैज्ञानिकों ने साफ कर दिया है कि अब चक्रवात को लेकर और अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे अब ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चक्रवात की वजह से समुद्र की लहरें किनारे तोड़कर 10 किलोमीटर अंदर रिहायशी क्षेत्र में फैल गई थी जो अभी भी जस की तस हैं। जलमग्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।