दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गए परिजन, दोनों थे सरकारी नौकरी में
विजय शंकर
पटना : राजधानी पटना में सोमवार सुबह एक मर्डर-सुसाइड की घटना कंकड़बाग के पत्रकार नगर थाना के मुन्नाचक के पास हुयी । न्यू चित्रगुप्त नगर पार्वती रोड स्थित ओम रेसीडेंसी में सुबह करीब सवा 7 बजे चार मंजिले फ्लैट से कूदकर युवक ने सुसाइड कर लिया । बाद में पता चला कि 3-4 साल से इसी अपार्टमेंट में रह रहे स्टेशन मास्टर अतुल लाल (49) ने आत्महत्या से पहले कोरोना पॉजिटिव अपनी पत्नी तुलिका कुमारी (42) की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी थी । अतुल की पोस्टिंग फिलहाल पटना जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) में थी । दम्पति को एक बेटा व एक बेटी है जिसके सिर से अब माँ -बाप दोनों का छाया उठ गया । दोनों बच्चे अभी नाबालिग है मगर उनकी उम्र 14-15 वर्ष बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार बेटा और बेटी के सामने पति-पत्नी में झंझट हुआ । पड़ोसी भी जुट गए थे, लेकिन महिला के पॉजिटिव होने के कारण कोई बीच-बचाव में नहीं गया । इसके बाद गुस्से में पति ने ब्लेड से पत्नी की गला काट जान ले ली । दोनों बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो पिता ने वहीं से कूदकर जान दे दी । जानकारी के अनुसार यह परिवार मूल रूप से आरा का रहने वाला है । कुछ साल से इसी फ़्लैट में रह रहे थे ।

सुसाइड की सूचना पर पहुंची पत्रकारनगर थाना पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मर्डर की जानकारी मिली। पति-पत्नी के बीच लड़ाई को पुलिस अभी समझने की कोशिश कर रही है, लेकिन महिला के पॉजिटिव होने के कारण जांच में परेशानी हो रही है।
पत्रकारनगर थाना के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर है और मामले की जाँच की जा रही है । वैसे घटना के कारणों की जांच की जा रही है । फ़िलहाल पत्नी के corona संक्रमित होने की बात सामने आई है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *