* डीपीआर पूरा होने के बाद बकरपुर से अरेराज खण्ड को 2020-21 और अरेराज से बेतिया खण्ड को 2022-23 में सौंपने का लक्ष्य
* राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के सवाल पर सरकार ने दी जानकारी
सुभाष निगम
नयी दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि डीपीआर पूरा होने के बाद गंडक के दोनों किनारे बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के बकरपुर से अरेराज खण्ड को 2020-21 में और अरेराज से बेतिया खण्ड को वर्ष 2022-23 में सौंपने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने बकरपुर ( सोनपुर के पास) से माणिकपुर, साहेबगंज, अरेराज और बेतिया को जोड़ने वाले खण्ड जो गंडक नदी के पूर्वी किनारे पर है, को भारतमाला स्कीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए डीपीआर के साथ ही भूमि अधिग्रहण की गतिविधियां शुरू कर दी गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय के निर्देश पर एनएचएआई द्वारा गंडक नदी के पश्चिमी किनारे बकरपुर हाट- मकेर-अमनौर-तरैया-बैकुंठपुर-खजुरिया ( डुमरिया घाट) की डीपीआर तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है।
मंत्री ने बताया कि सोनपुर- वैशाली-साहेबगंज-अरेराज- बेतिया खण्ड को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग 139 डब्ल्यू के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है।